रादौर, 14 जुलाई (कुलदीप सैनी) : ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में इसी सत्र 2022-23 से एमए अंग्रेजी विषय की कक्षाएं आरंभ होगी। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा पंचकूला से स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्राप्ति में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस क्षेत्र के गरीब व प्रतिभावान बच्चे जो उच्चतर शिक्षा से वंचित रह जाते थे उन्हें यह कोर्स रोजगार प्राप्ति एवं व्यक्तित्व विकास का सुअवसर प्रदान करेगा। उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में इस कोर्स की शुरुआत करके शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य में इस सरकार की भूमिका सराहनीय रही है। प्राचार्य एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने शिक्षा मंत्री हार्दिकआभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो सतपाल, डॉ संजीव गांधी, डॉ दर्शन सिंह, प्रो शमा, प्रो गौरव, प्रो रोना, प्रो रितु बेनीवाल, प्रो दीपक, प्रो गौरव तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।