अनाज मंडी की कार्यकारिणी को लेकर हुई आढ़तियों की बैठक, प्रधान पद को लेकर नहीं बन सकी सहमति 

15
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 15 मार्च (कुलदीप सैनी) :  अनाज मंडी रादौर में मंगलवार को मंडी की कार्यकारिणी के चुनावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मंडी के लगभग 50 से अधिक आढ़तियों ने भाग लिया। बैठक में मंडी के प्रधान पद को लेकर बैठक में लगभग 1 घंटा चर्चा हुई। लेकिन बैठक में प्रधान पद के लिए सहमति नहीं बन पाई। जिसके बाद बुधवार सुबह 11 बजे फिर से मंडी परिसर में कार्यकारिणी के चुनावों को लेकर बैठक बुलाई गई है। बैठक में मौजूदा प्रधान संजय गुप्ता व उसके समर्थकों ने भाग नहीं लिया। मंडी के दूसरे गुट के प्रमुख संजय गुप्ता ने बताया कि मंडी के चुनावों को लेकर मंडी के आढ़तियों की शनिवार 19 मार्च को सुबह 11 बजे मंडी परिसर में बैठक बुलाई गई है। जिसमें चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी और प्रधान पद के लिए सहमति जताई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पहले मंडी में संजय गुप्ता मात्र एक वोट से मंडी के प्रधान चुने गए थे। इस बार भी मंडी में 2 गुटों के बीच चल रही राजनीति के कारण प्रधान पद को लेकर सहमति होती नजर नहीं आ रही है। जिस कारण इस बार भी दोनों गुटों के बीच प्रधान पद को लेकर कांटे की टक्कर होना तय लग रहा है। हालांकि मंडी एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य आम सहमति से मंडी प्रधान नियुक्त किए जाने के समर्थन में है। लेकिन अभी तक मंडी की राजनीति के चलते ऐसा होता संभव नहीं लग रहा है। मौजूदा प्रधान संजय गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च से पहले मंडी की कार्यकारिणी का आम सहमति या चुनाव द्वारा गठन कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here