अम्बाला : स्वदेशी उद्यमिता दिवस विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन 

45
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

अम्बाला, 12 दिसंबर (नवदेश टाइम्स) : स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान अंबाला एवं सनातन धर्म महाविद्यालय, अंबाला छावनी के संयुक्त तत्वावधान में “स्वदेशी उद्यमिता दिवस” नामक विषय पर एक कार्यशाला का सनातन धर्म महाविद्यालय, अंबाला छावनी के सभागार में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक श्री सतीश कुमार मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। स्वदेशी जागरण मंच, अंबाला विभाग संपर्क प्रमुख एवं उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के उपनिदेशक डॉ बृजपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम स्वदेशी जागरण मंच अंबाला की जिला संयोजक डॉ राजश्री खरे, स्वदेशी जागरण मंच अंबाला की कार्यकारिणी एवं सनातन धर्म महाविद्यालय अंबाला छावनी के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित करवाया गया। इसमें स्वदेशी जागरण मंच के साथ जिले के अन्य समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया जिसमें क्रीड़ा भारती उत्तर क्षेत्र प्रमुख दीपक शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंबाला से ओंकार जी, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, लघु उद्योग भारती, ग्राहक पंचायत, सहकार भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ, भारतीय जनता पार्टी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने एवं इसके सफल मंच संचालन के लिए सनातन धर्म महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं स्वदेशी जागरण मंच अंबाला के विचार विभाग प्रमुख डॉ जोगिंदर रोहिल्ला ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। सनातन धर्म महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह एवं स्वदेशी जागरण मंच अंबाला की जिला संयोजक डॉ राजश्री खरे ने मुख्य अतिथि सतीश कुमार एवं बृजपाल शर्मा को गमले युक्त पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश कुमार व अन्य अतिथियों ने अंबाला जिला रोजगार सृजन केंद्र का भी दौरा किया। प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने एवं महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सतीश कुमार द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के लिए रोजगार सृजन हेतू “पुन: बनाएं भारत महान” विषय पर लिखी गई उनकी एवं डॉ राजकुमार मित्तल द्वारा लिखी गई पुस्तिका के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया । उन्होंने अपने संबोधन में बताया की आज के समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलती हुई विषम परिस्थितियों के बावजूद भी भारत की आर्थिक विकास दर स्थायी रूप से बढ़ रही है और उन्होंने बाबा रामदेव, बिंधेश्वर पाठक, मार्क जुकरबर्ग एवम् अनेकों उद्यमियों के उदाहरण देकर समझाया की किस तरह एक व्यक्ति कुछ अलग हट कर सोचने से दुनिया में कितना बड़ा बदलाव ला सकता है। आज हमें अपने देश के युवाओं को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है और स्वरोजगार के लिए उनका सही मार्गदर्शन किया जाना चाहिए । उन्होंने भारत की समृद्ध परंपरा एवं युवा आबादी के द्वारा हर रोज उद्यमिता के क्षेत्र में रचे जा रहे कीर्तिमानों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के लगभग 23 संगठन  युवाओं के लिए रोजगार सृजन से संबंधित प्रयास कर रहें हैं। समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए “माई एसबीआई डॉट को डॉट इन” नामक पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है जिस पर सभी सरकारी नौकरियों की एवं सरकारी सुविधाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकती है। इस अवसर पर कुछ विद्यार्थियों ने भी स्वरोजगार एवम् स्वावलंबन से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में स्वदेशी जागरण मंच की अंबाला इकाई एवं प्राचार्य डॉ राजिंद्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल एवं नारियल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला संयोजक डॉ राजश्री खरे ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक संजीव अग्रवाल, कमल बत्रा, उज्जवल सिंह, भीम सिंह राणा व महाविद्यालय से प्रो अमनदीप मेहता, डॉ बलेश शर्मा,डॉ प्रेम सिंह पुंडीर, डॉ चमन लाल, प्रो जीनत मदान, प्रो तेजिंद्र बरार, डॉ आरती, प्रो छवि, प्रो धनंजय इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here