बराड़ा, 16 अगस्त : संत मोहन सिंह पब्लिक स्कूल बराड़ा में आज़ादी का अमृत महोसत्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई। उसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल परविन्द्र कौर ने भाषण में देश पर मर मिटने वाले शहीदों व देशभक्तों के बारे में जानकारी दी। स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सोशल मीडिया के बुरे प्रभाव, गिद्दा, भंगड़ा, देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, पुलवामा अटैक पर बच्चों द्वारा नाटक, हवन करेंगे गाने पर डांस, आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। स्कूल की दो होनहार छात्राओं जसविंदर कौर एवं अनामिका को कक्षा बारहवीं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर एसडीएम बराड़ा द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवं प्रतिभागियों को लड्डू बांटे गए। इस मौके पर स्कूल प्रंबधक कमेटी के वाईस प्रेजिडेंट स: कुलवंत सिंह, कोषाध्यक्ष स: मनमोहन सिंह, सदस्य स: गुरदीप सिंह, सदस्य स: कुलवंत सिंह, वाईस प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertising
