एचआईवी/एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी

37
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

बराड़ा: गांव धीन में स्थित देव पॉलीटेक्निक कॉलेज में शिक्षातरू एजूकेशन एंड लर्निग फांउडेशन (सेल्फ) की ओर से एचआईवी/एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में फाउडेशन के निदेशक भारत भूषण व रहमदीन ने शिरक्त की। प्रिंसीपल राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने दोनों मेहमानों का संस्थान में पहुंचने पर स्वागत किया। दोनों मुख्य वक्ताओं ने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स विषय के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि एड्स किसी को भी हो सकती है। हम सभी को इसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होनें एड्स के लक्षणों, कारणों व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स के लक्षण जल्दी सामने नहीं आते हैं। शुरूआती दिनों में व्यक्ति बिल्कुल साधारण दिनों की तरह सेहतमंद रहता है। कुछ समय के बाद इसके लक्षण सामने आते हैं। बुखार, थकावट, सूखी खांसी, वजन घटना, स्किन, मुंह, आंख या नाक के पास धब्बे पडऩा, समय के साथ कमजोर याददाश्त और शरीर में दर्द की शिकायत इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होनें कहा कि हम सब को एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक होना चाहिए और इसकी जांच करवानी चाहिए। इस मौके पर सब स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here