बराड़ा। एमपीएन कॉलेज मुलाना में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के तहत कॉलेज की रेड क्रॉस सेल व रेड रिबन सैल की ओर से एड्स के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रिसींपल डॉ राजश्री खरे के दिशा-निर्देशन में किया गया जिसमें कॉलेज छात्रों को जहां एड्स जैसी लाईलाज बीमारी के बारे में खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तो वहीं एचआईवी/एड्स के टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में जानकारी दी गई। इस हस्ताक्षर अभियान में कॉलेज के स्टाफ सदस्यों सहित लगभग 200 विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर करके एड्स के संबध में जानकारी हासिल की। इस दौरान जानकारी देते हुए रैड क्रॉस सैल की संयोजिका डॉ पूजा शर्मा व सह-संयोजक रहमदीन ने अपने वक्तव्य में कहा कि एड्स किसी को भी हो सकती है। हम सभी को इसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होनें विद्यार्थियों को एड्स के लक्षणों, कारणों व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स के लक्षण जल्दी सामने नहीं आते हैं, व्यक्ति बिल्कुल साधारण दिनों की तरह सेहतमंद रहता है। कुछ साल बाद ही इसके लक्षण सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे में पाया गया है कि एचआईवी/एड्स के अधिकतर मामले किशोरावस्था में ही पाए जाते है इसलिए किशोरों को इस बारे में जानकारी दी जानी बड़ी जरूरी है। इस मौके पर सब स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertising
