एमपीएन कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

50
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

बराड़ा।  महाराणा प्रताप नेशनल महाविद्यालय मुलाना में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ सीके झा ने किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त करते हुए प्रिंसीपल डॉ राजश्री खरे ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व को समझाया। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं का उद्देश्य केवल छात्र- छात्राओं का बौद्धिक विकास करना ही नहीं बल्कि उन्हें शारीरिक विकास के प्रति भी जागरूक करना है ताकि छात्र जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके। इस एथलीट मीट को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता, शॉट पुट, लोंग जंप व हाई जंप जैसी बहुत सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में लडक़ों में वरूण बीए सेंकड ईयर व लड़कियों में से शबीना बीए अंतिम वर्ष को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सब स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here