बराड़ा। संत मोहन सिंह खालसा लबाना गल्र्स कॉलेज बराड़ा में पीटीएम का आयोजन इंचार्ज डॉ सुषमा रानी की देख-रेख में किया गया। इसमें कॉलेज के प्राध्यापकों ने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के बारे में, उनकी हाजिरी के बारे में, परीक्षा में अंकों के बारे में और बच्चों के संपूर्ण विकास के बारे में जानकारी प्रदान की। जिन बच्चों के अंक परीक्षा में कम आए। उन्हें और ज्यादा मेहनत करने व प्रतिदिन कक्षा में आने के लिए कहा गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रवीण वर्मा ने बताया कि दिसम्बर माह से बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है। उसके लिए सभी स्टाफ बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करे और परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने कॉलेज का नाम रोशन करें।
Advertising
