एस एम जनता स्कूल में मनाया गया आजादी का पर्व 

1
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

 

बराड़ा : एस. एम. जनता सीनीयर  सेकेंडरी स्कूल स्कूल के सभी विद्यार्थियो व स्कूल स्टाफ ने मिलकर हमारे देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप मे हर्षो उल्लास के साथ मनाया स्कूल प्रबन्धक श्री बी.एन.वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इसके पश्चात राष्ट्रीय गान की धुन चलाई गई । सभी बच्चो ने स्कूल के स्टाफ ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी व सभी ने राष्ट्रीय ध्वज का नमन किया ।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम भी किये ।  नौवी कक्षा की निधि , सुनेहा ने देश भक्ति का केसरी गीत गाया , दसवीं कक्षा की दिव्या ने ‘ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू‘ ग्यारवी कक्षा की हरमन ने देश भक्ति की स्पीच बोली ।
अन्त में स्कूल के प्रिंसिपल श्री ए. डी. वर्मा ने अपने भाषण मे उन सभी वीरों को याद किया व उनको नमन किया जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। आज प्रिंसिपल श्री ए. डी. वर्मा स्कूूल में द ग्रीन टीम  का गठन किया जिसमें स्कूल के 50 विद्यार्थियो को लिया गया और इस टीम का उद्देश्य हर महीने 50 पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने रखा गया।
 इस अवसर पर  स्कूल की द ग्रीन टीम  ने एस.डी.एम.दफ्तर व पुलिस स्टेशन प्रांगण मे, स्कूल व बराड़ा के अन्य स्थानों पर 300  पौधों का रोपण भी किया । इस पौधा रोपण से बच्चो का मनोबल बढाने के लिये पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने बच्चो चोकलेट गिफ्ट की ।हर घर तिरंगा मोहम के तहत गांव मौजगढ़ में स्कूल के  बच्चों व स्टाफ ने नारे लगाकर तिरंगा यात्रा निकाली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here