दुकानदार बोला: गलियों में लगे सीसीटीवी ठीक नहीं करवाता प्रशासन
बराड़ा, 16 अगस्त : बराड़ा की सिंहपुरा कॉलोनी में चोरों ने बीती रविवार देर रात को करियाने की दुकान पर अपना हाथ साफ किया। पीडि़त नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिंहपुरा में उसकी करियाना की दुकान है। बीती रात को चोरों ने दुकान का पिछला दरवाजा तोडक़र दुकान से 25 हजार नगदी व सामान चुरा लिया। पीडि़त दुकानदार ने बताया कि चोर देसी घी के डिब्बे, सरसों के तेल के डिब्बे, बीड़ी सिगरेट के पैकेट उठाकर ले गए है। दुकानदार का कहना है कि उनकी गली में चौराहे पर 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है लेकिन यह बंद पड़े हैं काफी शिकायतों के बावजूद भी यह सीसीटीवी की तरफ किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का कोई ध्यान नहीं गया यदि सीसीटीवी कैमरे चलते होते तो चोरी करने वालों का कुछ ना कुछ सुराग मिल जाता नरेंद्र कुमार ने बराड़ा पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ा जाए और जो सीसीटीवी कैमरे खराब की स्थिति में है उन्हें ठीक करवाया जाए। दुकानदार ने चोरी की शिकायत पुलिस में कर दी है।