बराड़ा। गांव तंदवाल में 13 मार्च को कोरोना काल के बाद से बंद पड़ी पैंसेजर ट्रेने चलवाने के लिए ग्रामीणों व दैनिक यात्रियों का रेल रोको अभियान सुबह 9 बजे तंदवाल रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा। इस के बारे में अधिक जानकारी देते हुए गांव तंदवाल निवासी कमल चौहान ने बताया कि वह कई बार रेलवे अधिकारियों व स्थानीय नेताओं के माध्यम से पैंसेजर ट्रेनों को चलाए जाने की गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है। ऐसे में उनको यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने आस-पास के गांवों के लोगों से भी इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है। बता दें कि इस अभियान को लेकर बीते दिवस गांव तंदवाल में ग्रामीणों ने बैठक भी की थी। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई थी।
Advertising
