बराड़ा।महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज मुलाना के बीए सेंकड ईयर के छात्र समीर ने बीते दिनों मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहबाद मारकंडा में आयोजित ऑनलाईन स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया और तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘हिंदी भाषा का महत्व’ था। विद्यार्थी को उसकी इस जीत की बधाई देते हुए प्रिंसीपल डॉ राजश्री खरे व विभागध्यक्ष डॉ एसके शर्मा व सदस्य डॉ पूजा शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।