कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद चार लोगों की बिगड़ी तबियत

17
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

बराड़ा, 6 अप्रैल (Nt): कस्बा बराड़ा में कुट्टू का आटा खाने के बाद 4 लोगो की तबियत बिगड़ गयी और उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। दरअसल नवरात्रि के चलते लोग व्रत के चलते कुट्टू के आटे का सेवन करते है। जानकारी अनुसार रजनी, मनिक, निवासी गुरूदेव मोहल्ला व प्यारे लाल व रानी देवी निवासी वार्ड नंबर 13 की कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने के कुछ समय बाद ही तबीयत खराब हो गयी। उन्हें उल्टी, पेट में दर्द और दिल घबराने की शिकायत होने लगी। जिसके बाद बीमार पड़े लोगों को बुधवार को सीएचसी बराड़ा में ले जाया गया। कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

सीएचसी में 4 लोग भर्ती हुए हैं। इन्हें कुट्टू का आटे से बने व्यंजन खाने से उल्टी, पेट में दर्द की शिकायत हुई है। वैसे इनकी हालत स्थिर है। हमने क्षेत्रीय दुकानदारों को कुट्टू का आटा न बेचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। कुट्टू का आटा पुराना होने पर उसमें फंगस आ जाती है। जिसे खाने पर लोग बीमार हो जाते हैं। लोगो से अपील है कि कुट्टू के आटे का सेवन न करें। :-प्रतीक शर्मा, एसएमओ, सीएचसी, बराड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here