कुरुक्षेत्र – पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबा प्रदेश ओर अधिक होगा कर्जदार : अशोक अरोड़ा

53
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

कुरुक्षेत्र, 8 मार्च (कुलदीप सैनी  : हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि पहले से ही कर्जे के बोझ में डुबा हुआ हरियाणा प्रस्तुत किए गए बजट से ओर अधिक कर्जदार होगा। अरोड़ा थानेसर हल्के के गांव भिवानीखेड़ा में 13 मार्च को थानेसर अनाज मंडी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अरोड़ा ने डेरा रामपुरा, बिशनगढ, हंसाला, घमूरखेड़ी, सिंहपुरा, बहादुरपुरा, डोड़ाखेडी, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पूर्व पार्षद मन्नू जैन के कार्यालय, सेक्टर-2 व 3, शिव मंदिर कॉलोनी सहित लगभग एक दर्जन गांव में कार्यकर्ताओं को उपरोक्त कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सैनी भिवानीखेड़ा, प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव सुभाष पाली, कांग्रेसी नेता पवन चौधरी, रणबीर बूरा, पूर्व पार्षद मन्नू जैन, पृथ्वी सिंह तुर्क, ओमप्रकाश हथीरा, चंद्रभान वाल्मिकी, युवा कांग्रेस के हल्का प्रधान ईशान शर्मा और गोपाल गौड़, डा. ओमप्रकाश ओपी, युवा नेता अनिरूद्ध शर्मा हन्नी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश दिन-प्रतिदिन कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। इस बजट से प्रदेश पर 2 लाख 43 हजार करोड़ का कर्जा हो जाएगा जबकि कांग्रेस सरकार जाते हुए केवल मात्र 60 हजार करोड़ का कर्जा छोड़कर गई थी। उन्होने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों के कारण आज प्रदेश में पैदा होने वाला प्रत्येक बच्चा लगभग एक लाख रूपए का कर्जा अपने सिर पर लेकर पैदा होता है। अरोड़ा ने कहा कि कुल बजट का 31.79 प्रतिशत ब्याज तथा कर्जे के भुगतान की किस्तों में जाएगा जबकि 37.25 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन तथा पैंशन इत्यादि पर खर्च होगा। इस प्रकार लगभग 69 प्रतिशत राशि इन दोनो मदों में खर्च होगी। प्रदेश में विकास का खोखला दावा करने वाली सरकार विकास कहां से करवाएगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि बजट में 32.84 प्रतिशत कर्जे से पैसा जुटाने का प्रावधान रखा गया है जबकि 12.22 प्रतिशत केंद्र से प्राप्त होगा। इसके अलावा 19.58 प्रतिशत जीएसटी व 8.41 प्रतिशत डीजल तथा पैट्रोल पर लगने वाले वैट से आएगा। उन्होने कहा कि डीजल किसान की खेती में प्रयोग होता है इसलिए सरकार को डीजल और पैट्रोल में राहत देनी चाहिए और इन दोनों को भी जीएसटी के दायरे में शामिल करना चाहिए। बजट से महंगाई और अधिक बढेगी और जनता पर अधिक बोझ पड़ेगा। प्रदेश में विकास कार्य ठप्प होकर रह जाएंगें।
पूर्व मंत्री अरोड़ा ने कायकर्ताओं से अपील की कि वे 13 मार्च को आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होना सुनिश्चित करें। कांग्रेस विधायक दल द्वारा आयोजित इस कर्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता लोगों की जन समस्याएं सुनेंगें  और फिर इन समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here