कॉलेज विद्यार्थियों ने स्टॉल लगाकर सीखी बिजनेस की बारीकिया

170
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

स्टाफ सदस्यों ने खरीदा विद्यार्थियों के स्टॉलों से सामान
मुलाना। एमपीएन कॉलेज मुलाना में कॉलेज छात्रों नें ‘उड़ान उत्सव’ के तहत कॉलेज कैंपस में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर उत्पादों को बेचकर बिजनेस करने के गुर सीखे। इस उत्सव का आयोजन संयोजक डॉ. शैली मनन और सह-संयोजक डॉ. एकता आनन्द की देख-रेख में ‘इंस्टीटयूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल’ द्वारा इसलिए करवाया गया ताकि छात्रों को बिजनेस के विभिन्न पहलुओं संबंधी व्यवहारिक ज्ञान को सिखाया जा सके। इस दौरान कॉलेज स्टूडेंटस ने फ्रूट-चाट, चाट-पापड़ी, भेलपूरी, कढ़ी-चावल व अन्य उत्पादों के स्टॉल लगाकर ब्रिकी करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बारीकी से जाना। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ राजश्री खरे ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वरोजगार की भावना पैदा करना था। इससे निश्चित ही विद्यार्थियों में उद्यमिता व कौशल विकसित होगा और भविष्य में वो और भी लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा पायेगें। इस दौरान उन्होंने सबको ईको फ्रैंडली दीवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्टॉल को बहुत ही बेहतर ढग़ से सजा रखा था। कॉलेज स्टाफ व स्टूडेंस ने हर स्टॉल से वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। डॉ. एमपी सिंह, डॉ सीके झा व मीनाक्षी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाते हुए सबसे अच्छी सजावट स्टॉल का पुरस्कार टीम-सी को दिया, जिसका नेतृत्व टीम लीडर रेणु ने किया था। इसी तरह सबसे उत्तम टैग लाइन व प्रबन्धन के लिए बेहतर पुरस्कार टीम-एफ को मिला। जिसकी टीम लीडर रीना थी। सबसे ज्यादा ब्रिकी करने का पुरस्कार टीम बी को मिला जिसके टीम लीडर गुरमीत थे। अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर सब स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here