क्रिप्टो में पैसा लगाया, 80 लाख डूबे, सरकारी अध्यापक ने कुछ ऐसे जीता इनका विश्वास

694
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

यमुनानगर, 2 सितंबर (नवदेश टाइम्स) : पैसे दोगुने करने का झांसा देने वाली एक और कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। करीब 300 लोगों की खून पसीने की कमाई लेकर ये कंपनी फरार हो गई है और ये पीड़ित एक सरकारी अध्यापक को इसका कसूरवार बता रहे हैं

        महीने में लखपति बनाने का सपना दिखाने वाली कंपनी अब फरार हो गई है. पीड़ित यमुनानगर लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी को इसके बारे में शिकायत दी है. दरअसल मामला यमुनानगर के अमादलपुर गांव का है जहां करीब 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी पूंजी एक क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग डॉट नेट नाम की कंपनी में लगाई लेकिन उन्हे क्या पता था जो कंपनी 1 महीने में रकम को दोगुना करने का भरोसा दे रही थी वही 80 लाख रुपए का फ्रॉड करके रफूचक्कर हो जाएगी पीड़ित फुरकान ने आरोप लगाया कि एक सरकारी टीचर कृष्ण ने हमे विश्वास में लिया और उनके कहने पर 300 से ज्यादा लोगों ने लाखों की जमा पूंजी और लोन लेकर इस कंपनी में लगाया लेकिन दोगुना तो छोड़ सबकुछ जीरो हो गया

         यही बात दूसरे पीड़ित सुखपाल ने दोहराई उनका कहना है कि इस कंपनी में हमारे लाखों रुपए डूबाने वाला सिर्फ एक शख्स है जिसका नाम कृष्ण है अब हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते है लेकिन जो अभी तक नहीं हुई है. उनका कहना है कि कई बार इस मामले को लेकर गांव के स्तर पर पंचायत भी हुई लेकिन समाधान अभी तक कुछ नहीं हुआ है

     ये सभी क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग डॉट नेट में पैसा लगाने वाले लोग हैं जिनका पैसा अब डूब चुका है इनके लिए पुलिस एक उम्मीद की किरण है लेकिन ऐसी कंपनियों से जरूर सावधान होने की जरूरत है जो बड़े ख्वाब दिखाती है और मौका देख चंपत हो जाती है अब इन पीड़ितों के पास सिर्फ पुलिस की एक विकल्प है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here