यमुनानगर, 19 दिसंबर (नवदेश टाइम्स) : हरियाणा सरकार क़ी सौगात,जिले मे 26 हजार नए परिवारों कों मिली बीपीएल कार्ड क़ी सुविधा, जिनकी परिवारिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है। यमुनानगर डीएफएससी अशोक कुमार ने बताया कि ऑनलाइन के माध्यम से जिन लोगो ने बीपीएल कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ था व जिनकी आय एक़ लाख अस्सी हजार से कम है ऐसे लाभार्थियों के लिया राज्य सरकार द्वारा बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है। जिन परिवारों क़ी आय एक़ लाख अस्सी हजार से कम है ऐसे परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाये जा रहे है। खाद्य आपूर्ति विभाग के कमीशनर द्वारा एक़ वीडियो कंन्फ्रेंस क़ी गई जिसमे उनके द्वारा अवगत करवाया गया क़ी यमुनानगर जिले मे 26 हजार परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाये जा रहे है और यह विभाग के पोर्टल पर भी अपडेट हो चुके है व इनकी मेपिंग क़ी प्रकिर्या भी विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है। डीएफएससी ने बतया कि अगले माह से इन सभी नए बीपीएल लाभार्थियों कों इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा अब से जिले मे AAY व BPL दो केटेगरी रहेगी। यह भी कहा किसी भी लाभार्थी से कोई शुल्क कार्ड बनाने के लिए नहीं लिया जायेगा।