चोरी की वारदात से सहमे किसान
बराड़ा, 16 अगस्त : गांव तंदवाल में गत रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा टयूबवैल के केबल व फिटिंग की तारें चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त शिकायकर्ता ओमप्रकाश निवासी गांव तंदवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी गांव में काश्त की जमीन है। जहां पर उन्होंने टयूबवैल लगाया हुआ है। कमरे में बिजली की फिटिंग भी करवा रखी थी। हर रोज की भंाति वह 15 अगस्त 2022 को कमरे का ताला लगाकर घर आया था। उन्होंने कहा कि अगले दिन मेरे बेटे रामलाल ने उन्हें बताया कि टयूबवैल से केबल चोरी हो गई है। जब जाकर देखा तो पाया कि चोर टयूबवैल की केबल के अलावा, फिटिंग में लगी तारें व स्टार्टर का तेल भी चोरी कर ले गए। पीडि़त ने बताया कि आसपास के लगभग दस टयूबवैलों से केबलों की चोरी की गई है। चोरों ने वहीं खेतों में बैठकर तारों को जलाया और तांबा निकाल कर ले गए। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।