यूटयूब पर रिलीज हो चुके तीन गानों से मीनाक्षी को मिल चुकी नई पहचान
बराड़ा। महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज मुलाना में संगीत के प्रोफेसर पद पर कार्यरत व प्रसिद्ध गायिका मीनाक्षी ने संगीत के क्षेत्र में जुड़े युवाओं से अपील करते हुए कहा कि संगीत में कैरियर की अपार संभावनाएं उपलब्ध है। उन्होंनें कहा कि संगीत मनुष्यों की सबसे बेहतरीन खोजो में एक से है। संगीत से जहां हम परमात्मा को प्राप्त कर सकते है तो वहीं मानसिक तनाव से भी राहत पा सकते है। मीनाक्षी बताती है कि संगीत में रियाज का बहुत महत्व है। संगीत में आपको प्रतिदिन अभ्यास करते रहना जरूरी है। आपको बता दें कि मीनाक्षी की गायिकी को यूटयूब पर रिलीज हो चुके उनके तीन गानों ने अच्छी-खासी पहचान मिल चुकी है। उनका यूटयूब पर वर्ष 2021 में पहला आडियो गाना ‘यारा’ बहुत मशहूर हुआ था। उसके बाद वर्ष 2022 में उनका गाना ‘दिजलानी’ आया। इस गाने में उन्होंने बतौर गायिका व हीरोईन का रोल अदा किया है। इस गाने में पतरस चीमा ने गायक व संगीत निदेशक की भूमिका निभाई है। वहीं इन दिनों गायिका मीनाक्षी का ‘दिलां ते डंग’ पंजाबी गाना भी यूटयूब पर काफी प्रसिद्धि पा रहा है। इसे अब तक 13 हजार से अधिक लोग देख चुके है। इस गाने में उनके साथ पतरस चीमा ने भी अपनी गायिकी के सुर बिखेरे है। मीनाक्षी बताती है कि आज के समय में संगीत के क्षेत्र में कई नए विकल्प उभरकर सामने आ चुके हैं।