रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जठलाना स्थित गुरुद्वारा साहिब में शुक्रवार की रात समस्त ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की गई। वहीं रविवार तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन होगा। पाठ के समापन पर लंगर लगेगा। कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए समाजसेवी जगदीश मेहता, रिंकू मक्कड, कमल मक्कड़, वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि उक्त जमीन उनकी है। वह इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोडेंगे। अखंड पाठ कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों के अलावा आस-पास के गांवों से 36 बिरादरी के लोग जुटेंगे। बता दे कि जठलाना में लंबे समय से करीब 14 मरले जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट का फैसला वक्फ बोर्ड के हक में आया है। कोर्ट के फैसले पर दूसरे पक्ष ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार के दिन उक्त जमीन पर वक्फ बोर्ड को कब्जा लेना था। मदद के लिए पुलिस बल भी बुलाया गया था। लेकिन वक्फ बोर्ड का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिस कारण कब्जे की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई। यहां की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।