रादौर, 11 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : जठलाना में श्री रामकृष्ण रामलीला क्लब द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर मुख्य बाजार से होकर गांव के कई मंदिरों में पंहुची, जहां श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में में श्री राम, लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न, हनुमान व शिव जी की झांकियों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था। इस मौके पर क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि रामनवमी के उपलक्ष में हर वर्ष शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा की शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को श्री राम के आदर्शों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी जाती है। इस मौके पर क्लब के उपप्रधान सतीश कुमार, डायरेक्टर पंकज धीमान, संजीव शास्त्री, अशोक भटनागर,दलबीर सिंह, बाबू जिंदल ,मोहित मक्क्ड़, प्रवीण अरोड़ा आदि उपस्थित थे।