रादौर, 28 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मोहड़ी गांव केनगर खेड़े की जग (भंडारे) का आयोजन किया गया। सुबह हवन यज्ञ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने नाल द्वारा नगर परिक्रमा की। जिसके माध्यम से क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की गई। स्थानीय ग्रामीण सतीश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष गांव में नगर खेड़े पर वार्षिक जग का आयोजन किया जाता है। जिसमें गांव के सभी लोग अपना सहयोग करते है और क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की जाती है।