बराड़ा : एमपीएन कॉलेज मुलाना के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्यस्तरीय रत्नावली महोत्सव में 3 विधाओं में पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज ही नहीं बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राज श्री खरे ने बताया कि एमपीएन कॉलेज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कार पाने वाला जिले भर का एकमात्र कॉलेज रहा। उन्होंने बताया कि कॉलेज विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में 5 विधाओं में हिस्सा लिया। जिसमे से 3 विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार पाया। उन्होंने बताया कि फौक कोस्टयुम फीमेल व प्रश्नोतरी प्रत्तियोगिता में कॉलेज टीम ने तीसरा स्थान पाया तो मोनो एक्टिंग में चौथा स्थान हासिल किया। प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस तरह एमपीएन कालेज, मुलाना ने राज्य स्तर पर ईनाम जीत कर पूरे अम्बाला जिले को गौरवान्ति किया। कालेज की प्राचार्या डॉ. सुश्री राजश्री खरे ने सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया ताकि वे आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लें। उन्होंने इस जीत के लिये कालेज की कलचरल कमेटी के सभी सदस्यों व प्रतिभागियों को बधाई दी।