नीलोखेड़ी, 12 जुलाई (आहूजा) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेसिक स्कूल में एफ0एल0एन0 शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 4 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगा। इसमें 89 पाठशालों के 320 अध्यापक भाग ने रहे हैं। इस का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी कौशल विकास व अन्य गतिविधियों की जानकारी देना व प्रशिक्षण देना है।
जानकारी देते खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिविर में ट्रेनर के रूप में बलराज, श्रीमती पूजा देवी, आरती, रेणू मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये अध्यापकों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसका संचालन प्रवीन कुमार, गुरसिमरन सिंह, सुनील कुमार वधवा, सुरिन्द्र चौधरी कर रहे हैं। इसी को लेकर जिला प्रशिक्षण अधिकारी पंकज कुमार व श्रीमती सुरिन्द्र कौर ने शिविर का औचक निरीक्षण भी किया।