नीलोखेड़ी, 12 जुलाई (आहूजा) : नगर को पोलीथीन मुक्त करने को लेकर नगर पालिका द्वारा जागरूकता अभियान छेेड़ दिया गया है। नगर पालिका अध्यक्षा सनमीत कौर आहूजा व सचिव प्रिंस कुमार के निर्देश पर प्रेरक नरेश कुमार व संगीता रानी की टीम द्वारा पूरे नगर में पोलीथीन का प्रयोग बंद करने व इससे हो रही समस्याओं बारे दुकानदारों को अवगत करवाया गया। इस को लेकर कुछ दिनों पहले जब अभियान चलाया गया था तो दुकानदारों के कड़े विरोध को देखते, उन्हें समय देते यह कहा गया था कि इस अभियान में सहयोग दें पॉलीथिन का प्रयोग न करें।
जानकारी देते प्रेरक नरेश कुमार व संगीता रानी ने बताया कि सरकार के कड़े निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, व दुकानदारों को आगाह किया जा रहा है, इसमें कोई ढील नहीं बरती जाऐगाी। इस बारे दुकानदार प्रवीन मेहता ने कहा कि समय देने पश्चात दुकानदार राहत महसूस कर रहे हैं व नपा प्रशासन को भी पूरा सहयोग करेंगे।