रादौर – प्रदेश सरकार की खेल नीति की बदौलत युवाओं को आगे बढ़ने का मिल रहा अवसर – पूर्व राज्यमंत्री 

16
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 28 जून (कुलदीप सैनी) : गत दिनों दुबई में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 250 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीतने वाले जसप्रीत सिंह ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें जीत की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बताया कि जसप्रीत सिंह जस्सी ऊंचा चंदना के रहने वाले है। जिन्होंने दुबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर न केवल अपने क्षेत्र का बल्कि प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। यह सब प्रदेश सरकार की बेहतर खेल नीति का प्रमाण है। जिसके बल पर युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने जसप्रीत सिंह को आश्वासन दिया है कि भविष्य में उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएगें। सरकार की ओर से उनकी हर संभव मदद की जाएगी ताकि वह इस प्रकार की प्रतिभा का प्रदर्शन निरतंर करता रहे। इस अवसर पर उंचा चंदना मंडल मंडल अध्यक्ष श्री चरणजीत सत्यम, देवेन्द्र पांचाल, जसविंद्र सैनी, जसमेर सिंह व हरजीत सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here