बराड़ा। महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज मुलाना की बीए सेकंड ईयर की छात्रा मुस्कान ने इंटर जोनल युवा उत्सव में पॉईटिकल सिंपोजियम हरियाणवी में द्वितीय स्थान हासिल किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ राजश्री खरे ने मुस्कान की इस उपलब्धि पर तथा समस्त सांस्कृतिक टीम को बधाई दी। डॉ सीके झा ने बताया कि अंबाला जोन की तरफ से भागीदारी करने वाली छात्रा मुस्कान को आरकेएसडी कॉलेज कैथल में हुए इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में प्रमाण पत्र व एक हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। । इस अवसर पर प्रो.जय भगवान , डॉ एकता आनंद, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।