यमुनानगर, 14 जुलाई (कुलदीप सैनी) : कोरोना की वजह से दो वर्ष से बंद कांवड यात्रा आज शुरू हो गई है। इसको लेकर पुलिस पूरे अलर्ट पर है और कावड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। रूट डाइवर्ट किये गए है और साइन बोर्ड लगाए गए है। यमुनानगर में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि जिले को 6 सेक्टर में बांटा गया है सभी रूट्स पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगी। वही डीएसपी ,एसएचओ,चौंकी इंचार्ज सबकी ड्यूटी लगाई गई है। बड़े शिविरों की सीसीटीवी से मोनिटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार यात्रियों की भीड़ अधिक होने की संभावना है। जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रियों को संबंधित थाना व चौकी में पूरी जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही यात्रियों को उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट पर भी पंजीकरण कराना होगा। ताकि किसी भी तरह की असुविधा उन्हें न हो।
दो साल बाद आज कावड़ यात्रा शुरू हो रही है और 27 जुलाई तक कांवड यात्रा चलेगी। इस बार यात्रियों की भीड़ अधिक होने की संभावना है। जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपी मोहित हांडा ने बताया कि कांवड यात्रियों को संबंधित थाना व चौकी में पूरी जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही यात्रियों को उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट पर भी पंजीकरण कराना होगा। ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने यह खास व्यवस्था बनाई है। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर एंबुलेंस गाड़ियां व दमकल वाहन मौजूद रहेंगे। इस दौरान रास्ते में आने वाली सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी। कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार का कोई हथियार, नुकीले, भाले आदि लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यात्रियों को पहचान पत्र साथ लेकर चलना होगा।एसपी मोहित हांडा ने बताया कि हरिद्वार व नीलकंठ से पैदल व डाक कांवड लेकर चलने वाले कांवडिये हरियाणा के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तक जाने वाले यमुनानगर के रास्ते निकलते हैं। जिला में कलानौर बार्डर से जिन भी मार्गों से कांवड़िये गुजरते हैं। उन सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर बैरिकेटिंग कराई जा रही है। कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार की तरफ जाने वाले कांवड़ यात्री कलानौर बार्डर से नेशनल हाईवे से होते हुए औरंगाबाद पुल के नीचे दामला रादौर को होते हुए जाएंगे। पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, अंबाला की तरफ जाने वाले कांवड़ यात्री नेशनल हाईवे पर कैल बाईपास को होते हुए निकलेंगे। जगाधरी छछरौली, प्रताप नगर की तरफ जाने वाले कांवड़ यात्री कलानौर पुलिस चौकी के साथ रेलवे मार्ग पुल के नीचे से गांव लापरा होते हुए जगाधरी की तरफ जाएंगे। शहर के बीच का रास्ता बंद रहेगा। प्रमुख मार्गाें पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी।