यमुनानगर –  65 साल की उम्र में हौसले छू रहे आसमान, ऐसे फेरा लुटेरे की उम्मीदों पर पानी

174
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

यमुनानगर, 2 सितंबर (नवदेश टाइम्स) : यमुनानगर के महिंद्रा पेट्रोल पंप पर लूट की नाकाम कोशिश को लेकर चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म है. 32 साल से इसी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करने वाले गया प्रसाद यादव के हौसलों की चारों तरफ वाहावाही हो रही है. यमुनानगर के एसपी मोहित हांडा ने उनकी इस दिलेरी को देखकर उन्हे ना सिर्फ सम्मानित किया बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया, गया प्रसाद यादव ने प्रदेश के पेट्रोल पंप पर हो रही लूट को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को संदेश दिया कि सभी को अपना फर्ज निभाना चाहिए

यमुनानगर में महिंद्रा पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करने वाले गया प्रसाद यादव को एसपी मोहित हांडा ने सम्मानित किया, सेल्समैन ने कहा कि अगर पेट्रोल पंप पर कर्मचारी थोड़ा सा हौसला दिखाएं तो लूट की घटनाओं पर विराम जरूर लग सकता है

  गया प्रसाद यादव ने लूट को कोशिश के घटनाक्रम को याद करते हुए कहा कि लुटेरा जब पैदल पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो मुझे कुछ शक हुआ लेकिन इतने में उसने मेरे सिर पर पिस्टल तान दी लेकिन मैं डरा नहीं हालांकि मेरी बाजू पर पिस्टल से निकले छर्रों के निशान हैं मगर मैंने लुटेरे का डटकर मुकाबला किया

बीते 2 महीने में इस पेट्रोल पंप पर लूट और फिर लूट की कोशिश की ये दूसरी वारदात थी लेकिन जिस तरह अपनी जान की परवाह किए बिना गया प्रसाद यादव ने अपना कर्तव्य निभाया उससे ये सबक तो जरुर मिलता है अगर आम लोग भी तमाशा ना देखकर थोड़ी मदद करे तो चोरी और लूट की घटनाएं जरुर कम हो सकती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here