रादौर, 18 जून (कुलदीप सैनी) : 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को अनाज मंडी परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को रादौर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी व हरियाणा योग आयोग के जिला कार्यकारिणी के सदस्य अमित कांबोज ने बताया कि पतंजलि योग समिति व आयुष विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर 20 जून सोमवार को प्रात: 7 बजे फाइनल रिहर्सल की जाएगी। कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को निमंत्रण दिया गया है। वही प्रशासनिक स्तर पर सभी विभागों के अधिकारियों व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को उपस्थित रहने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर सुशील बत्तरा, जगमाल सिंह रतनगढ़, वेद कांबोज, मंगत राम बठला इत्यादि उपस्थित थे।
-
Read Also| रादौर – यमुनानदी पार 2 किलोमीटर पैदल चल पोलियो ड्रॉप पिलाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम