रादौर, 28 जून (कुलदीप सैनी) : अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि जिले में उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को उनके उत्थान के लिए ब्लॉक तथा शहरी स्तर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सरकार के 18 विभागों द्वारा चलाई जा रही 55 स्कीमों के तहत गरीब परिवारों के उत्थान के लिए तथा उन्हें स्वरोजगार करने के लिए लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को ब्लॉक रादौर में इस मेले का आयोजन शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला , नजदीक बस स्टैंड रादौर में किया गया। आज के मेले में 170 लाभार्थी पंहुचे। उन्होंने बताया कि रादौर ब्लाक में 27 जून 2022 से 29 जून 2022 तक मेलो का आयोजन करवाया जा रहा है । इन मेलों में 3 दिन के दौरान कुल 900 लाभार्थियों को शामिल करने की सूची हरियाणा सरकार से प्राप्त हुई जो कि अंत्योदय परिवार से हैं।
उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों को इस मेले में बुलाकर उन्हें विभिन्न स्कीमों के तहत लाभ दिया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी लाभार्थियों को उनके व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके द्वारा सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए ताकि मेले का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने ब्लॉक रादौर के उन सभी लाभार्थियों से अनुरोध किया है को इस मेले में अभी तक नही पहुंच पाए वो सभी सरकार की इस योजना का लाभ ले और अपनी आजीविका के लिए कार्य शुरू करे।
इस मौके पर रादौर के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच,जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. सुनील कुमार, बीडीपीओ राज सिंह, जिला रोजगार अधिकारी अरूण कुमार, जिला योजना अधिकारी सचिन परूथी, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंद्र सिंह, समाज कल्याण विभाग से राजेंद्र सिंह, अनुभाग अधिकारी और सभी संबंधित विभागों के मुख्य अधिकारी मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर रिंकू शर्मा डीलिट की उपाधि से सम्मानित