रादौर, 13 जनवरी (कुलदीप सैनी) : बुबका रोड स्थित यमुना डिफेंस एकेडमी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. ऋषिपाल सैनी ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की अग्निवीर योजना से न सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह योजना सेना की नौकरी के बाद उनके लिए भविष्य के सुनहरे अवसरों के मार्ग भी खोलेगी। उन्होंने कहा कि देश को युवाओं की जरूरत है, इसलिए राष्ट्र की रक्षा के लिए युवाओं को कमर कस लेनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक रोहित राणा ने बताया की एकेडमी का प्रदेश से अच्छी प्रतिभाओं को आगे निकालकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना ही लक्ष्य है। इस मौके पर सतीश सैनी, संदीप सैनी, सुमित कुमार, संग्राम राणा आदि मौजूद रहे।