रादौर, 31 अगस्त (कुलदीप सैनी) : खेड़ा मोहल्ला निवासी एक महिला ने देर रात पश्चिमी यमुना नहर में अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी। परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी। देर रात जब महिला के पति की आंख खुली तो वह कमरे में नहीं थी। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई तो उसकी चप्पल व मोबाइल नहर किनारे पड़ा मिला। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला नहर में कूदी है। महिला के नहर में गोताखोरों द्वारा बोट के जरिए तलाश की जा रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया था।