रादौर,2 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : स्कूल से छुट्टी कर पैदल अपने घर लौट रही सरकारी स्कूल में कार्यरत एक महिला टीचर से शनिवार की दोपहर को लगभग 3 बजे शहर की गीता कॉलोनी में दिन दहाड़े जबरन मोबाइल व पर्स छीनकर एक अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया। महिला टीचर को अकेला पैदल जाते देख अज्ञात युवक ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कॉलोनी में आसपास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले युवक की जांच की।
वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था। शहर की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत है। शनिवार की दोपहर को लगभग 3 बजे जब वह पैदल गीता कॉलोनी से गुजर रही थी, तो एक अज्ञात नकाबपोश युवक ने जबरन उनका पर्स छीन लिया। पर्स में उसका लगभग 15 हजार रुपये का मोबाइल था और पर्स में लगभग 500 रुपये थे। इस बारे थाना रादौर प्रभारी रामकुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला का पर्स व मोबाइल छीनने वाले युवक की तलाश कर रही है। जल्द युवक की तलाश कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रविवार 27 मार्च की दोपहर को भी रादौर के मेन बाजार में दोपहर लगभग 3 बजे 2 बाइक सवार युवकों ने इसी प्रकार एक महिला का पर्स व मोबाइल छीन लिया था। जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तब 24 घंटे के अंदर दोनों अज्ञात युवकों को गांव गुमथला से गिरफ्तार किया था। शहर में नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। शहर में एक सप्ताह के दौरान महिलाओं से जबरन पर्स व मोबाइल छीनने की यह दूसरी घटना है। जिसको लेकर शहर के लोगों में भारी रोष है।