रादौर – अज्ञात वाहन की टक्कर से डिवाडर पर लगा बिजली का पोल नीचे गिरा 

64
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 4 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : बीती रात एसके मार्ग पर अनाजमंडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से डिवाइडर पर लगा बिजली का पोल नीचे गिर गया। गनीमत रही जिस वक्त अज्ञात वाहन ने इस पोल को टक्कर मारी उस वक्त रोड पर कोई नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली का पोल नीचे गिर जाने के कारण एसके मार्ग पर डिवाडर पर लगी मंडी से लेकर गोल्डी ढाबे तक की सभी लाइटे बंद हो गई, जिससे सड़क मार्ग पर अँधेरा छा गया। स्थानीय दुकानदारों ने नगरपालिका से इस पोल को ठीक कर लाइट व्यवस्था सुचारु किये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here