रादौर, 31 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजकीय माध्यमिक विद्यालय राझेड़ी के तीन अध्यापकों के तबादले पर ग्रामीणों व छात्रों का गुस्सा फूटा और उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि तबादले के बाद किसी भी अध्यापक को यहां नहीं भेजा गया है। जिस कारण स्कूल में अध्यापक ही नहीं है और छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापकों की तैनाती की जाए।
ग्रामीण समय सिंह, चरण सिंह, काकू, राजपाल, संजय कुमार, बतेरी, सुरेशो, मीना व रजनी का कहना है कि उनके बच्चे गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते है। स्कूल में तीन अध्यापक थे। विभाग ने तीनों का तबादला यहां से कहीं और कर दिया है। लेकिन अभी तक भी उनकी जगह पर किसी नए अध्यापक को तैनात नहीं किया है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पहले कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही। वहीं अब स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिन अध्यापकों का यहां से तबादला किया गया है या तो उनका तबादला रोका जाए या फिर उनकी जगह पर जल्द से जल्द दूसरे अध्यापकों को तैनात किया जाए। अगर जल्द ही ऐसा नहीं किया गया तो ग्रामीण स्कूल के बाहर धरने पर बैठ जाएगे, जिससे जिम्मेदारी सरकार व शिक्षा विभाग की होगी।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी तीनों अध्यापको का तबादला होने के मामला उनके संज्ञान है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जल्द ही यहां पर अध्यापकों की तैनाती कर दी जाएगी।