रादौर,2 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : अनाज मंडी एसोसिएशन की ओर से शनिवार को मंडी परिसर में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र सागड़ी व उपप्रधान आशीष आहूजा के नेतृत्व में पूर्णाहुति डालकर क्षेत्र के लोगों की सुख शांति व किसानों की अच्छी फसल की कामना की गई। मंडी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुशील बत्रा व सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गेहूं के सीजन की शुरुआत से पूर्व हर साल मंडी के आढ़तियों व मुनीमों के सहयोग से वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें सैंकड़ो श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके पर मान सिंह आर्य, शिव कुमार संधाला, कंवर सैनी, अनुराग, सतीश अग्रवाल, सरदार गुरनाम सिंह, पूर्ण आहूजा, प्रवीण अग्रवाल, पवन गर्ग व बलबीर इत्यादि उपस्थित रहे।