रादौर, 26 मार्च (कुलदीप सैनी) : अनाज मंडी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सम्मेलन के दौरान जहां गुप्ता ने वर्करों को पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया, वही भाजपा व जजपा पर भी जमकर भड़ास निकाली।
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली व पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी परिवर्तन का दौर चल चुका है। हर दिन लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए आ रहे है। प्रदेश के करीब 40 विधायक व सांसद भी उनके संपर्क में आए है, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल उन्हें पार्टी में शामिल करने पर रोक लगा रखी है। पार्टी में शामिल करने से पहले उनका बैकग्राउंड जांचा जाएंगा। जिसमें पड़ताल की जाएगी कि पार्टी से शामिल होने आ रहे यह नेता किसी भ्रष्टाचारी, अपराधी व धूमिल छवि के नेता तो नहीं है। साफ छवि के नेताओं को ही पार्टी में शामिल करने का कार्य किया जाएगा। सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। पूरे देश में हरियाणा बेरोजगारी के मामले में पहले नंबर पर है। योग्य युवाओं को नौकरियों से वंचित रखा जा रहा है। उनकी जगह नौकरियों की बोली लगाई जा रही है।
जब नौकरियों में भ्रष्टाचार करने वाले पकड़े जाते है तो उनके तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े मिलते है। जिससे मुख्यमंत्री मामले की जांच सीबीआई से करवाने की बजाए उसे दबाने का कार्य कर रहे है। लेकिन अब प्रदेश में बदलाव की मांग शुरू हो चुकी है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में दिल्ली व पंजाब के मॉडल को लांच करेगी और उन्हीं नीतियों पर आगामी सभी चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाएगे। जिसमें किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं किया जाएगा। पंचायती चुनावों में हो रही देरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनके खिलाफ चल रही हवा से घबरा चुकी है इसलिए चुनाव करवाने में देरी कर रही है। इस दौरान कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता व युवा नेता सलिंद्र प्रताप ने आम आदमी पार्टी में आस्था जताई। जिन्हें सुशील गुप्ता ने पार्टी का पटका व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री सुखबीर चैहल, उत्तरी जोन अध्यक्ष बीके कौशिक, युवा अध्यक्ष गौरव बक्शी, सतीश शर्मा धौडग़, ऋषिपाल राणा, मा. जंगशेर सिंह, सचिन गुप्ता, भाग सिंह, शमशेर सिंह, प्रिया शर्मा, निर्मला शर्मा, रोहित गुप्ता, रूपेश पलाका, श्रेय गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
-
Read Also| रादौर में कांग्रेस पार्टी को लगा झटका, आप में शामिल होंगे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता