रादौर, 28 जून (कुलदीप सैनी) : गांव मंधार के समीप एक बाइक सवार को बचाते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गई। जिस कारण चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जबकि ट्राली में सवार दो अन्य युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इन युवकों ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और मामले की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
रादौर निवासी विकास ने बताया कि सुबह के समय वे रादौर सब्जी मंडी से गुमथला स्थित एक बाग से आम लेने ट्रैक्टर ट्राली में जा रहे थे। ट्रैक्टर को नकुड़, यूपी के गांव इस्लामनगर निवासी राजू चला रहा था। जब वे गांव मंधार के समीप पहुंचे तो अचानक सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गन्ने खेत में पलट गया। हादसे में चालक ट्राली के नीचे दब गया। जबकि दो अन्य ने नीचे कूदकर जान बचाई। बाद में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।