रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी) : एसके रोड़ पर छोटाबांस के समीप सामने से आ रही कांवड़ियों की गाड़ी को बचाने के चक्कर में एक कैंंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में कैंटर चालक जहां बाल बाल बच गया, वही कैंटर से टकराने पर तीन गौवंश की मौत हो गई। कैंटर में वाशिंग मशीन लदी हुई थी। दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और यातायात को सुचारू करवाते हुए गौवंश को सड़क से उठवाया। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक कैंटर में वाशिंग मशीन लदी हुई थी वह इसे लेकर करनाल से यमुनानगर जा रहा था। जैसे ही यह छोटाबांस के पास पंहुचा, तो सामने से आ रहे कांवडिय़ों ने अपनी गाडी अचानक मोड़ दी जिस कारण कैंटर अनियंत्रित हो गया। ड्राईवर दुर्घटना में बाल बाल बच गया।