देर रात दामला से अपने घर बाइक पर लौटते वक्त गांव नगला साधान के पास पेड़ से टकराई बाइक
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज की कार्यवाही शुरू।
रादौर, 2 जनवरी (कुलदीप सैनी) : गांव नगला सादान के पास देर रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। सागड़ी निवासी दीपक कुमार ने बताया कि कल उसके चचेरे भाई नरेश की बेटी का जन्मदिन था। जिसको लेकर नरेश देर रात दामला से अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर आ रहा था। धुंध के कारण गांव नगला सादान के पास उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नरेश के पास दो बच्चे है और वह गांव दामला में बारबर की दुकान चलाता था। चिकित्सक डा. अंकुश राय ने बताया कि गंभीर रूप से घायल को रात करीब 12 बजे एम्बुलेंस अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई थी। जिसके बाद जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी।