रादौर – अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खेत में घुसा ट्रक

74
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 28 जून (कुलदीप सैनी) : गांव माधुबांस चौक के नजदीक जठलाना – रादौर मार्ग पर मंगलवार को स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर खनन सामग्री से लदा एक ट्रक सड़क किनारें खडे पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। सौभाग्य से इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जठलाना खनन जोन से सुबह के समय एक ट्रक खनन सामग्री लेकर रादौर की ओर चला। जब ट्रक रादौर-जठलाना सड़क पर आवर्धन नहर के पुल निकट एक राइस मिल के करीब पहुंचा तो ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे ट्रक सड़क से नीचे खेत में उतर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here