रादौर, 28 जून (कुलदीप सैनी) : गांव माधुबांस चौक के नजदीक जठलाना – रादौर मार्ग पर मंगलवार को स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर खनन सामग्री से लदा एक ट्रक सड़क किनारें खडे पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। सौभाग्य से इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जठलाना खनन जोन से सुबह के समय एक ट्रक खनन सामग्री लेकर रादौर की ओर चला। जब ट्रक रादौर-जठलाना सड़क पर आवर्धन नहर के पुल निकट एक राइस मिल के करीब पहुंचा तो ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे ट्रक सड़क से नीचे खेत में उतर गया।
-
Read Also| रादौर – अवैध खनन व ओवरलोड के खिलाफ 221 पेज के लिखित प्रमाण प्रशासन को सौंप की सीबीआई जांच की मांग