रादौर, 1 जुलाई (कुलदीप सैनी) : अनाज मंडी रोड़ पर उस समय एक हादसा हो गया जब एक कार के टायर के नट खुलने से कार अनियंत्रित होकर घूम गई। इस दौरान कार पास से गुजर रही एक बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दो युवकों में एक उछलकर पास के नाले में जा गिरा जबकि दूसरा सड़क किनारे गिर गया। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उन्हें यमुनानगर रैफर कर दिया गया। घटना के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, वह नजदीक के गांव सांगीपुर का बताया जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परशुराम कालोनी निवासी सागर व हिमांशु बाजार की ओर से मंडी गेट पर स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही वह अनाज मंडी रोड़ पर स्थित जीएस कार प्वाइंट के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार के टायर के नट खुल गए। जिससे कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार बाइक सवार सागर की बाइक से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार सागर व हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सागर की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।