रादौर, 21 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जठलाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ़्तार किया है, जिसने अपने साथी के साथ मिल कर अपने ही घर मे चोरी कर डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहा से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जठलाना थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम के सब इंसपेक्टर सुभाष ने जठलाना से उन्हेड़ी निवासी आदित्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी का साथी अभी फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव उन्हेड़ी निवासी राजकुमार ने थाने में शिकायत दी थी कि 26 जून की रात को वह फैक्ट्री में डयूटी करने गया था। सुबह जब आया तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। कमरे में रखी पेटी से कैश व गहने चोरी थे। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर दिया। अब मामले में जांच की तो आरोपी आदित्य को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का साथी अभी फरार चल रहा है।