रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजस्थान के जालौर जिले में मटके से पानी पीने पर मासूम दलित छात्र की टीचर की पिटाई से हुई मौत के मामले में दलित समाज गुस्से में है और आरोपी टीचर को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में रादौर में मंगलवार देर सांय अम्बेडकर युवा मंच द्वारा शहर में प्रदर्शन कर जहाँ आरोपी टीचर को फांसी की सजा दिए जाने की गई, वही मृतक छात्र इंद्र कुमार को केंडल मार्च के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अम्बेडकर युवा मंच के हलका प्रधान संटी सुखपुरा ने कहा कि आज देश में दलित समाज पर लगातार हमले किये जा रहे है, जिससे समाज में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि आज मंच के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल मृतक छात्र इंद्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सरकार से आरोपी टीचर को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर सौरभ गोलनी, रविन्द्र फर्कपुर, अनिल हड़तान माजरी, रणजीत रादौर, अलका, दीक्षा, शगुन आदि ने कैंडल मार्च में भाग लिया।