रादौर, 14 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गांव अलाहर के निवर्तमान सरपंच के बाडे में रखा लोहे का सामान चोरी हो गया। जिसको लेकर गांव के ही एक युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में अलाहर गांव के निवर्तमान सरपंच गोपाल कृष्ण ने बताया कि उसने अपने बाड़े में लोहे के पाइप,चैनर, सरिया व अन्य सामान रखा हुआ था। वह अपने बाडे में गया, तो देखा कि उक्त सामान वहां से गायब था। उसने जांच की तो पता चला कि गांव के ही युवक आदर्श ने यह सामान चुराया है।
-
Read Also| अच्छी खबर : रादौर के ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में शुरू होंगी MA अंग्रेजी विषय की कक्षाएं