रादौर, 13 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश अनुसार तत्परता से कार्य करते हुए 12 जुलाई को गांव अलाहर से हैरों ( कृषि यंत्र ) चोरी करने के आरोप में जठलाना थाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रबंधक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुलिस टीम ने गांव अलाहर से हैरों (कृषि यंत्र ) चुराने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर जिनकी पहचान गांव अलाहर वासी मनीष कुमार पुत्र राजकुमार व आदर्श उर्फ हिम्मत सिंह पुत्र सोमनाथ के रूप में हुई। आरोपियों से चोरी के समान हैरों (कृषि यंत्र) बरामद किया। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।