रादौर, 24 जून (कुलदीप सैनी) : गुप्त सूचना के आधार पर जठलाना पुलिस ने गांव अलाहर से एक व्यक्ति को 9 बोतल देशी अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसआई यूनिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अलाहर निवासी अनुज कुमार अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है। आज भी अगर रेड की जाए तो उसके पास से अवैध शराब बरामद की जा सकती है। जिस पर रात्रि करीब साढ़े 9 बजे गांव अलाहर पहुंचे । इस दौरान उन्हें अनुज के पास 9 बोतल देशी शराब मिली। जब उन्होंने इस बारे लाईसैंस या परमिट दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सका।