रादौर, 21 (कुलदीप सैनी) : अवैध खनन करने के आरोप में माइनिंग विभाग की ओर से एक ट्रैक्टर ट्राली चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने माइनिंग अधिकारी राजीव की शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने रेत ले जाते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोका था। जब उन्होंने उसे रेत से संबंधित कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई जरूरी कागजात नहीं दिखा सका।