रादौर, 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जठलाना पुलिस ने एक व्यक्ति को जठलाना अनाज मंडी के समीप से 9 बोतल अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जठलाना थाने में तैनात हैड कांस्टेबल रोहित कुमार ने शिकायत में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जठलाना निवासी अरुण कुमार अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। इस समय वह खजूरी ठेके पर देशी शराब लेने के लिए गया हुआ है। जिस पर उन्होंने जठलाना अनाज मंडी के पास नाका लगाया। कुछ देर बाद एक युवक उन्हें आता दिखाई दिया। उसकी जांच की तो उसके पास से 9 बोतल अवैध देशी बरामद हुई। जिसकी पहचान अरूण कुमार के रूप में हुई। वह शराब से संबंधित कोई लाईसैंस व परमिट इत्यादि नहीं दिखा सका।